
दरभंगा एयरपोर्ट का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास, अगले साल से शुरू होगा नागरिक विमान सेवा
वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल निर्माण और रनवे कार्य का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। सीएम ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर रखा जाए। यह एयरपोर्ट मिथिला के लिए लोगों को बड़ी सौगात है। इस एरिया के लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना जाना पड़ता है। लेकिन अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। सीएम ने सुरेश प्रभु से पटना से रांची के लिए फ्लाइट की सुविधा बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर केंद्रीय राजयमंत्री जयंत सिन्हा, रामकृपाल यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे।