
दिनांक- 18, दिसम्बर, 2019
आज उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक नें गया में विभिन्न उद्योगों का निरीक्षण किया एवं बुनकरों से की मुलाकात की। श्री रजक आज कैबिनेट की बैठक में भाग लेने गया पहुचे थे।
उन्होनें सबसे पहले मुख्यमंत्री एससी/एससी उद्यमी योजना अन्तर्गत श्रीमती हेमलता कुमारी द्वारा स्थापित रेडीमेड गारमेंट का उद्योग को देखने पहुँचे। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका सीधा लाभ दलित वर्ग के युवा-युवतियों को मिल रहा है।
आज गया में इसका उदाहरण देखने को मिला जहाँ दलित वर्ग की महिला श्रीमती हेमलता कुमारी नें एससी/एससी उद्यमी योजना का लाभ लेकर रेडीमेड गारमेंट का उद्योग लगाया है। जिसका मैंने जायजा लिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें मार्केटिंग हेतु मदद मांगी है, विभाग इसके लिए भी हर संभव मदद करेगा।
श्रीमती हेमलता कुमारी नें सफल उद्योग लगाकर ना केवल इस योजना की सफलता का उदाहरण पेश किया है बल्कि दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करने का काम किया है। मैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।
इसके बाद उन्होनें गया के मानपुर स्थित बदेजा गाँव के कंबल बुनकरों से मुलाकात की। ये बुनकर पारंपरिक तरीके से भेड़ के ऊन द्वारा कंबल का निर्माण करते हैं। 1 कंबल बनानें में 4 किलो ऊन का इस्तेमाल होता है। इन बुनकरों की मंत्री महोदय से मांग थी कि यहाँ स्पिनिंग मील का सेटअप लगवाया जाए क्योंकि अभी ये हाथों से कंबल निर्माण करते हैं जसमें बहुत मेहनत एवं समय लगता है।
माननीय उद्योग मंत्री नें उन्हें आस्वस्त किया है कि उद्योग विभाग द्वारा पटना के खादी मॉल की तरह यहां भी जल्द खादी पार्क बनाया जाएगा जिसके बाद बुनकरों की सभी समस्या का समाधान हो जाएगा।
इसके अलावा श्री रजक ने विभिन्न पास्ता, सेवई एवं पापड़ उद्योग की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।